संवाददाता : मोहम्मद मेहरुद्दीन
उत्तर प्रदेश– फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद आज़म खान, उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म व उनकी पत्नी तंजीन फातिमा को जेल हो गई है।
बुधवार को रामपुर कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया। कोर्ट से लेकर जेल तक आजम खान के समर्थकों का तांता लगा रहा। समर्थकों के मुंह पर मायूसी झलक रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म को रामपुर के जिला कारागार की बैरक नंबर 1 में रखा जाएगा।
आज़म खान की विधायक पत्नी तंजीन फातिमा को महिला बैरक में रखा जाएगा।
रामपुर के बीजेपी कार्यालय पर आज़म खान, अब्दुल्लाह आज़म व तंजीन फातिमा को जेल होने की खुशी मनाई गई और मिठाइयां बांटे गए।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.