मोहम्मद मेहरुद्दीन
बघौचघाट: थाना क्षेत्र के महुआबारी गांव में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देर रात 55 वर्षीय राजेंद्र यादव की गोली लगने से मौत हो गई। अधेड़ बुजुर्ग की मृत्यु रहस्य बना हुआ है कि यह हत्या है या सुसाइड?
रामपुर महुआबारी निवासी राजेन्द्र यादव पेशे से किसान थे। इनके चार पुत्र है। चारों पुत्रों की शादी हो चुकी है। राजेंद्र यादव अपने घर से 300 मीटर दूर अपने घोठे पर प्रतिदिन सोया करते थे।
सोमवार रात भी घर से खाना खाने के बाद वह अपने घोठे पर सोने चले गए। सुबह जब परिजन घोठे पर पहुंचे तो उन्हें मृत अवस्था में राजेंद्र यादव की लाश मिली। उनके सर में गोली लगी थी, खून जमीन पर बिखरा पड़ा था और बगल में असलहा (कट्टा) पड़ी हुई थी।
अभिभावक की लाश देखकर परिजन चीत्कार करने लगे। जिसके बाद पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बघौचघाट थाना अध्यक्ष अपने हमराहियो के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है की राजेंद्र यादव की हत्या हुई है या वह खुद सुसाइड किए हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की इंतजार कर रही है।
घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरें हत्या की तरफ इशारा करती है लेकिन यह जांच का विषय है। एम डी आई हिन्दी से बात करते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका पैर भी तोड़ा गया है। परिजन इस घटना को हत्या ही बता रहे हैं लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर यह सुसाइड है या हत्या?
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.