राजस्थान- अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश के आगरा जा रही साबरमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई यह हादसा अजमेर में मादर रेलवे स्टेशन के समीप हुआ। रात के तकरीबन 1 बज रहे थे।

टक्कर जबरदस्त था जिसके कारण इंजन समेत 4 बोगी पटरी से नीचे उतर गई। हादसे के समय अधकांश यात्री सो रहे थे टक्कर से उत्पन्न हुई आवाज ने सबके कानों को सुन्न कर दिया देखते ही देखते चीख पुकार की आवाजे आने लगी।

जैसे ही रेलवे विभाग को इस हादसे की सूचना मिली उसके अधिकारी मौके पर पहुंच कर बचाव/राहत में लग गए। संयोग अच्छा था कि इस हादसे में किसी की जान तो नही गई लेकिन कई दर्जन लोग घायल हो गए जिनका इलाज अजमेर के अस्पताल में चल रहा है। एमडीआई हिंदी घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है।
बड़ा सवाल यह है कि हादसा हो कैसे गया, इसका जिम्मेदार कौन है? एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा कैसे गई, इन सवालों का जवाब शायद आपको नही मिल पाएगा क्योंकि मोदी सरकार की बेशर्म रेलवे विभाग और उसका मिनिस्टर गैरजिम्मेदार है।

पिछले 10 सालों के मोदी कार्यकाल में देश के अनेकों हिस्सों में अनेक भीषण रेल दुर्घटनाएं हुई है कई हजार लोग मरे गए है लेकिन कभी भी न ही केंद्र की सरकार और न ही उसका रेलवे विभाग का मंत्रालय ने इस की जिम्मेदारी ली है। ऐसे में संभावना नहीं स्पष्ट है कि इस हादसे की भी जिम्मेदारी संबंधित विभाग नही लेगा।

ऐसे में मान लीजिए यह दुर्घटना प्राकृतिक थी इसमें मोदी सरकार और उसके रेलवे विभाग का कोई कसूर नहीं है। गलती भगवान से हो सकती है मोदी और उसके मंत्रालय से नही, यह मोदी का ही चमत्कार है कि एक लोगों की भी जान नही गई.
Mdi Hindi की ख़बरों को लगातार प्राप्त करने के लिए Facebook पर like और Twitter पर फॉलो करें